________________
द्रव्य संग्रह
प्र०-तत प्रायोगिक शब्द कौन से हैं ?
उ-चमड़े से मढ़े हुए, पुष्कर, भेरो और दुर्दुर से जो शब्द उत्पन्न होता है वह तत्त शब्द है।
प्र-वित्तत शब्द कौन-सा है ? उतांत वाले वीणा और सुघोष आदि से जो शब्द उत्पन्न होता है वह वितत शब्द है।
प्र०-घन शब्द कौन-सा है ?
उ.-ताल, घण्टा और लालन आदि के ताड़न से जो शब्द उत्पन्न होता है वह घन शब्द है।
प्र०-सौषिर शब्द कौन-से हैं ?
उ.-बांसुरो और हॉल आदि के फंकने से जो शब्द उत्पन्न होता है वह सौषिर है।
प्र०-चैनसिक शब्द कौन से हैं ?
उ.-मेध आदि के निमित्त से जो शन्द उत्पन्न होते हैं वे वैनसिक शब्द हैं।
प्रा-बन्ध पर्याय के भेद बताइये।
उ.-बन्ध पुद्गल पर्याय के २ भेद हैं-१- बैनसिक और २-प्रायोगिक ।
प्र०-वैनसिक बन्ध किसे कहते हैं ?
उ० जिसमें पुरुष का प्रयोग अपेक्षित नहीं है वह वैनसिक बंध है। जैसे—स्निग्ध और रूक्ष गुण के निमित्त से होने वाला बिजली, उल्का, मेघ, अग्नि और इन्द्रधनुष आदि का विषयभूत बन्ध वैनसिक बन्ध है।
प्र०-प्रायोगिक बन्ध किसे कहते हैं ? इसके भेद बताइये ।
उ०-जो बंध पुरुष के प्रयोग के निमित्त से होता है वह प्रायोगिक बन्ध है। इसके दो भेद है- अजीव सम्बन्धी, २-जीवाजीव सम्बन्धी । जैसे-लाख और लकड़ी आदि का अजीव सम्बन्धी प्रायोगिक बन्ध है तथा कर्म और नोकर्म का जीव के साथ जो बन्ध होता है वह जीवाजीव सम्बन्धी प्रायोगिक बन्ध है।
प्र--सूक्ष्मता के भेद बताइये ।
ज०-सूक्ष्मता दो प्रकार की होती है-१-अन्त्य और २-आपेक्षिक । परमाणुओं में अन्य सूक्ष्मता है ( परमाणु से छोटा कोई पदार्थ नहीं है )