________________
तथा अन्यान्य अनेक भारतीय भाषाओं में इसके अनुवाद प्रकाशित हो चुके हैं। अनेक विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों में पाठ्यग्रन्थ के रूप में भी यह निर्धारित है। _प्रस्तुत संस्करण में मूल ग्रन्थ की गाथाओं में प्रतिपाद विषयों के साथ ही अनेक सम्बद्ध विषयों का विस्तृत एवं तुलनात्मक विवेचन होने से यह सर्वत्र समादत भी हुआ है। इस लोकप्रिय ग्रन्थ के सम्पादक, अनुवादक, प्रेरक और प्रकाशक सभी के प्रति अपना आदर सहित अमार व्यक्त करते हैं।