________________
(देव शिल्प)
७५
गर्भगृह
गर्भगृह को हॉल में परिवर्तित करने
का निषेध
कोली
गूढमंडप
TR
वर्तमान काल में गर्भगृह को नष्ट कर उसके स्थान पर जनोपयोगी बड़े हॉल के निर्माण की धारणा प्रचलन में है। जिनालय में गर्भगृह अवश्य ही होना चाहिये। भले ही संख्या अधिक होने की स्थिति में दर्शक या उपासक गूढ़ मंडप अथवा आगे के मंडपों में बैठकर अर्चना चार सपाते हैं। किन्तु किसी भी स्थिति में गर्भगृह सांधार ही बनायें। हाल में जिन प्रतिमा स्थापित न करें। अपरिहार्य परिस्थितियों में भी मूल नायक) प्रतिमा गर्भगृह में अवश्य हो रखें।
जि. गंदिरों में गर्भगृह को रुपांतरित कर हॉल में परिवर्तित किया गया है वहाँ पर निरंतर अनिष्टकारी घटनाएं घटती हैं। ऐसा कार्य करने वाले तथा करवाने वाले दोनों ही भीषण संकटों का सामः॥ करते हैं। अतएय इस परिस्थिति से सदैव बचना चाहिए।
रंगमंडप
OL_OL_
-
नृत्यमंडप
व्यक्त (निरंधार) मंदिर