________________
देव शिल्प
८७
कीर्ति स्तम्भ
धर्म प्रभावना के निमित्त विशेष उत्सवों अथवा अवसरों की स्मृति सुरक्षित रखने हेतु कीर्ति स्तम्भों की रच॥ की जाती है। धर्माला को स्तभों के निमित्त से धार्मिक जानकारी एवं संदेश मिलता है।
धार्मिक महोत्सव, तीर्थंकर प्रभु की जन्मशती आदि अवसरों पर कीर्ति स्तंभ बनाये जाते हैं इनकी स्थापना ऐसे स्थान पर की जाती है जहाँ ये जन सामान्य को आकर्षित करें तथा धार्मिक संदेश एवं सर्वतोभद्र की भावना को सम्प्रेषित करें ।
नगर के प्रमुख मार्ग, चौक, पार्क अथवा मंदिर प्रांगण में इनका निर्माण किया जाता है।
कीर्ति रतन्भ