________________
I
;
!
3.
पर्याय
ज्ञान का लक्षण 'जानपना' है। ज्ञान जानपनेरूप परिणमन करता है ।
शंका :- ज्ञान की सिद्धि जानपने से है या परिणमन
से ?
समाधान :- जानपने के बिना तो ज्ञान का अभाव होता है । 'जानपना' गुण है और 'परिणमन' पर्याय है । पर्याय के बिना गुण नहीं होता और गुण के बिना पर्याय नहीं होती । पर्याय के कारण गुण है, पर्याय और गुण का प्रविनाभावी सम्बन्ध है ।
शंका :- पर्याय क्रमवर्ती है और गुण अतः क्रमवर्ती पर्याय से सहभावी गुण की सकती है ?
सहभावी हैं. सिद्धि कैसे हो
-
ही होती है गुण की सिद्धि
समाधान :- गुण की सिद्धि पर्याय से यही स्पष्ट करते हैं । जिसप्रकार अगुरुलघु पर्याय के बिना नहीं होती, उसोप्रकार में समझना चाहिए। अगुरुलघु गुण का विकार ( विशेष
सब गुणों के विषय