________________
(४५)
अर्थ - पृथ्वीकायके २२ लाख, जलकायके ७ लाख, तेजकायके ३ लाख, वायुकायके ७ लाख, तरुकाय अर्थात् वनस्पतिकायके ८ लाख, दोइंद्रिय के ७ लाख, तेइंद्रिय के ८ लाख, चौ इंद्रियके ९ लाख, पक्षियोंके १२ लाख, जलचारी जीवोंके १२॥ लाख, चौपायोंके १० लाख, सरीसृप जीवेंकि अर्थात् जमीन पर घिसट कर चलनेवाले सांप आदि जीवोंके ९ लाख, नारकियोंके २५ लाख, मनुष्यों के १४ लाख, और देवोंके २६ लाख कुलकोड़ हैं । सबका: जोड़ दो कोड़ाकोड़ीमेंसे आधा लाख कम अर्थात् १९९ ॥ लाख करोड़ होता है । इन सबको जानकर इनपर दयाभाव: रखना चाहिये |
स्पर्श रस गंध वर्णादिके भेदसे जीवों के शरीरके जो भेद होते हैं, उन्हें कुल कहते हैं । सम्पूर्ण जीवोंके १९९ ॥ लाख करोड़ भेद हो सकते हैं । योनिस्थानों की अपेक्षा कुल अधिक होते हैं, इसका कारण यह है कि, एक योनि से उत्पन्न हुए जीवोंके भी वर्णादिके भेदसे अनेक भेद हो सकते हैं ।
अंकगणना के ग्यारह भेद ।
छप्पय ।
ग्यार अंक पद एक, अंक दस सब पद जानी । पूरब चौदे अंक, बीस अच्छर जिनवानी ॥ उनतिस अंक मनुष्य, पल्य पैंतालिस अच्छर ।