________________
सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण बात यह है कि दादर दि. जैन मुमुक्षु मण्डल बम्बई के उन सभी सदस्यों का जिन्होंन इस शोष प्रबन्ध के प्रकाशन में उदारता पूर्वक आर्थिक योगदान दिया है तथा विशेषकर अादरणीय पं. नेमिचन्द जी शाह, श्रीमान् हिम्मतभाई शाह (मंत्री), श्री अनिल भाई कामदार, श्री जयन्तीभाई दोशी आदि सभी का बहुत-बहुत आभार मानता है, जिनके सहयोग बिना शोध प्रबन्ध का प्रकाशित होना असंभव था। मैं साथ ही उन सभी व्यक्तियों व संस्थानों को परोक्ष रूप में धन्यवाद देता हूँ, जिनके नामोल्लेख में नहीं कर सका हूँ।
___ अन्त में मैं अपनी यह कृति सुविज्ञ एवं तत्त्वरसिक पाठकों के सामने इस अभिप्राय से प्रस्तुत करता हूँ कि वे इस कृति से यदि किसी भी प्रकार से "प्राचार्य अमृतचन्द्र - व्यक्तित्व एवं कर्तृत्व" से परिचित होकर प्राचार्य एवं उनकी कृत्तियों का अध्ययन कर आत्महित की भावना जागृत कर सकें तो मैं अपने श्रम को सार्थक समझगा।
नेहरू वार्ड, सिवनी (म. प्र.) १ गतवरो १६मा
उत्तम चन्द जैन (व्याख्याता)
( xvi)