________________ 168 स्त्रीचरित्र. वेटी (पृथिवी राजकी स्त्री) नेभी अपनी वीरतासे शिक्षा दी थी, जिस्का वृत्तांत हम वीर नारी नामसे आगे प्रगट करते हैं. इति.... .. पीरनारी. वीकानेरके महाराज रायसिंहके भाई पृथ्वीराजकी रानी जिसको हमने यहां वीरनारी नामसे लिखा है, वीरनारीने अकबरको जिस प्रकारसे शिक्षा दी सो वृत्तान्त आगे लिखाजाताहै. पृथ्वीराज राजा अकबरके दरबारमें एक सरदार था, और महाराणा प्रतापसिंहका परम मित्र था, जिस प्रकार राजपूत शूर वीर और साहसी होते हैं उसी प्रकार राजपूत बालामेंभी वीरस्वभाववाली होती हैं, इसीके उपलक्ष्यमें यहां वीरनारीका चरित्र लिखा गया है, सो इसप्रकार कि बादशाह अकबरने अपने निवास मंदिरके नीचे ‘सानमेकी ओर एक जनाना मीना बाजार लगवाया, जि. * समें दिल्ली नगरकी प्रतिष्टित स्त्रियांभी सौदा खरीदनेक ___ लिये आया करती, अकबरने अपनी दोचार दृतियाका CUPal P.P. Ac. Gunratnasuri M.S.