________________ भाषाटीकासहित.. पुस्तकमें लिख जानेके योग्य हों / यह सुनकर साध्वीने दो व्यभिचारिणियोंके चरित्र हमको सुनाये कि जो हम मोहनी और चमेली चरित्रके नामसे लिखेंगे, अनन्तर कुटनी चरित्र नामक छोटीसी हस्तलिखित पुस्तक दिखाई और एक सुंदरी स्त्रीका उतम चरित्र सुनाया उसको हम इस पुस्तकके अन्तमें 'सुन्दरीचरित्र' नामसे लिखेंगे. तदनन्तर साध्वीने एक हस्तलिखित पुस्तक हमको ऐसी दिखाई, कि जिसमें अनेक वीर रानियोंके चरित्र लिखेथे. हमने पूछा कि आप यहाँ कितने दिन निवास करेंगी, साध्वीने कहा, कि हम यहाँ पाँच दिन ठहरेंगी, तब हमने पाँचदिनके लिये वह हस्तलिखित पुस्तक माँगली, और पाँचहीदिनमें पुस्तकमेप्ते सारांश लिखकर चलते समय वह पुस्तक साध्वीजीको देकर पूंछा कि, यदि आपका चरित्र पुस्तकमें लिखने योग्य हो तो बताइये / साध्वीजीने उत्तर दिया कि, हमारा चरित्र पुस्तकमें लिखनेयोग्य नहीं. पुस्तकमें प्रसिद्ध लिखनेयोग्य वेही चरित्र होते हैं जिनसे कुछ लाभ होसके. यदि आपकी P.P. Ac. Gunratnasuri M.S. .. Jurt Gun Aaradhak Trust