________________ 26 स्त्रीचरित्र. हरिप्रसाद भगीरथजीके पुस्तकालयाध्यक्षकी ओरसे एक . -- * गोविन्दविलास' ( नारायणचरित्र ) नामक पुस्तक शीघ्र छपकर तैयार होनेवाली है " उससे बढकर रसीली कविता किसी पुस्तकमें हमने नहीं देखी" आधुनिक गायकों और हरिभक्तोंके लिये ऐसी रसीली पुस्तक एक अमूल्यरत्न हैं. जिसमें श्रीभगवान्के दश आवतारों के चरित्र अनेकानेक रागरागिनियोंमें अत्यन्त मधुर ध्वनिसे गानकिये गये हैं। ऐसी पुस्तक सब स्त्रीपुरु. षोंको अपने पास रखनी चाहिये. इसप्रकार हमारी बात सुनकर साध्वीजीने कहा, कि अवश्य हम ऐसी "पुस्तकको अपने पास रक्खेंगी, और हर स्त्रीपुरुषको सु. नाकर हरिभक्तिको बढावेगी. इतनी बातचीत होनेके अनन्तर साध्वीजीने हमसे पूछा कि' पंडितजी! आजकल आप कौनसी पुस्तक लिख रहे हैं. हमने कहा कि, हम आजकाल एक स्त्रीचरित्र पुस्तक लिखनेकी इच्छा करते हैं, यदि कुछ चरित्र स्त्रियोंके आपको मालूम हो तो सुनाइये, जो कि इस