________________ साहित्यप्रेमी मुनि निरञ्जनविजय संयोजित HARMA SHA ECIPUR अमरसिंह महाराजा शुकराज से पूछते हैं. चित्र नं. 23 अमर भूप से शुक बोला "हे राजन् ! यह बात सही; कन्या का उत्तर जो देवे; शादी उस से करे वही. जो राजपुत्र राजकन्यासे पूछी हुई चारों समस्याओं की पूर्ति करेगा, उसी के साथ राजकन्या का पाणिग्रहण कराना चाहिये. इस लिये हे राजन् ! चारो दिशाओं में दूतों को भेज कर राजपुत्रों को शुभ मुहूर्त में शीघ्र ही बुलवाईये. उन राजपुत्रों में से जो शीघ्र ही इन समस्याओं की पूर्ति करेगा, उस के साथ राजकन्या का पाणिग्रहण होगा." . राजाने इस बात को मान लिया, और चारों दिशाओं में आमत्रण देकर, राजकुमारो को बुलवाया, चारों दिशाओं P.P. Ac. Gunratnasuri M.S. Jun Gun Aaradhak Trust