________________
संख्या ५]
योरप जैसा कि मैंने उसे देखा
न होने के कारण असफल सिद्ध हुए हैं। वर्षा यहाँ बहुत ही कम होती है। सड़क की मरम्मत हो रही थी परन्तु यह आशा की जाती है कि जब यह बन जायगी तब कैरो के लिए मोटर की बहुत अच्छी सड़क होगी।
लगभग ११ बजे सर्वथा लस्त हालत में हम कैरो पहुँचे । इस
कैरो-पिरमिड के निकट का एक दृश्य ] नगर के बाहर का दृश्य अच्छा नहीं लगता। कैरो दो भागों में आबादी का एक बड़ा शहर प्रतीत हुआ। नये विभक्त है। सरकारी शहर में बहुत-सी आधुनिक शहर में मुख्यत: योरपियनों की बस्ती है। वहाँ इमारतें और आधुनिक दूकानें सुव्यवस्थित ढङ्ग से बहुत-से बड़े बड़े होटल हैं जो यात्रियों द्वारा बहुत बनाई गई हैं। इन इमारतों की बनावट फ्रांसीसी अच्छी तरह संरक्षित जान पड़ते हैं। 'कुक' के कार्याढङ्ग की है। कैरो हमें दो लाख से कुछ अधिक लय के सामने हम रुके, वहाँ हमारे साथ स्थानीय
गाइड जो बहुत अच्छी तरह अँगरेजी बोल सकते थे, कर दिये गये। उनके साथ हम सीधे कैरो के संग्रहालय में पहुंचे। यह बताने की आवश्यकता नहीं कि यह मिस्री पुरातत्त्वों के अति प्रसिद्ध संग्रहालयों में है । हमने तूतनखामन की क़ब्र से निकाली हुई वस्तुओं
का निकट से निरीक्षण [ कैरो]
किया और प्राचीन
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara Surat