________________
२२४
सरस्वती
[भाग ३६
नहीं है जितना कि अफ़ग़ानिस्तान । १८८५ ईसवी में ब्रिटेन रूस के विरुद्ध युद्ध की घोषणा करनेवाला था, क्योंकि रूसी सेना ने पंजदेह में अफ़ग़ान सैनिकों पर गोली दागी थी और पार्लियामेंट ने इसके पक्ष में ही अपना मत दिया था। परन्तु अबीसीनिया की सहायता को योरप की कोई शक्ति नहीं दौड़ेगी। उसके पास एक लाख लड़ाकू पुरुष हैं। ये उन रिफों से बहुत अधिक वीर समझे जाते हैं जिन्होंने पश्चिमी अफ्रीका में फ्रांसीसियों को बहुत तंग किया था। अडोवा में बम बरसानेवाले हवाई जहाज़ न थे, दूर तक मार करनेवाली तोपें भी न थीं और यद्यपि इटलीवालों के पास राइफ़लें और बन्दूकें थीं, तथापि उन्हें अबीसीनियनों ने दबा लिया था। इटली में युद्ध की जो पुकार मची हुई है वह इसलिए नहीं कि वह शारीरिक शक्ति में अबीसीनिया से बढ़कर है, बल्कि इसलिए कि उसके पास युद्ध के अस्त्र-शस्त्र अच्छे हैं। यदि आदमी आदमी की लड़ाई हो तो इटली अबीसीनिया के मुक़ाबिले में नहीं ठहर सकता। योरप के राष्ट्र उन शत्रुओं पर आसमान से बम बरसाने में भी वीरता समझते हैं जिनके पास ये
साधन नहीं हैं। अबीसीनिया के सम्राट ने बेलजियम [मुसोलिनी]
से सैनिक शिक्षक बुलाये हैं। उनके पास कुछ टैंक और अबीसीनिया के तत्कालीन सम्राट मेनलिक में और तोपं है, परन्तु राइफ़लें काफ़ी नहीं हैं और गोलाएक सन्धि हुई। इटली ने अबीसीनिया में अपनी एक बारूद भी कम ही है। अब बाहर से अस्त्र-शस्त्र आने सेना घुमाकर उसके ऊपर अपना संरक्षण स्थापित का प्रत्येक मार्ग भी बन्द हो गया है। रास तफारी ने करके इस सन्धि का उत्सव मनाया। अडोवा में अपने निश्चय की घोषणा की है कि वह सफ़ेद घोडे अबीसीनिया की जङ्गली जातियों ने करीब करीब पर सवार होकर अपनी सेना का संचालन स्वयं इटालियन सेना का सफाया ही कर दिया था। यहाँ करेगा और आगे आगे रहेगा जैसा कि प्राचीन काल । तक कि इटली की उस पराजय की कथा कहनेवाले में होता था। इसमें संदेह है कि यह ढङ्ग कहाँ तक भी बहत कम बचे। इटली को उस हार की अब भी उचित होगा, क्योंकि यदि वह युद्ध-भूमि में मारा गया याद बनी है और इसी लिए आज इटली में 'अडोवा तो अबीसीनिया का मुचा उखड़ जायगा। का बदला लो' की पुकार मची है। सम्राट् रास अबीसीनिया पर्वतीय प्रदेश है। उसकी राजधानी तफ़ारी को बहुत पहले से अपने देश के पड़ोस में आदिसअबाबा ८००० फुट की उँचाई पर है। उसका योरपीय उपनिवेश स्थापित होने का भय था। जलवायु शीतल और नम है। अधिकांश महत्त्वपूर्ण अबीसीनिया 'बफर स्टेट' है, परन्तु इतना महत्त्वपूर्ण राज्यों के प्रतिनिधि वहाँ हैं। अमरीका ने अपने
S. E. Benit Mussolini
www.umaragyanbhandar.com