________________
૨૦
समरसिंह
श्री सिद्धगिरि की प्रतिष्टा के समय भिन्न भिन्न गच्छों के भाचार्यों का वर्णन पाया है। इस समबन्ध में कतिपय ऐति
हासिक प्रमाणों का यहाँ उल्लेख कर देना हमारे उपर्युक्त लेख को -- सिद्ध करने में विशेष पुष्टिकारक होगा।
अधिक कीर्ति को सम्पादित की थी क्योंकि भरत और सागर के समय में तो सारा वातावरण पूर्णतया अनुकूल था ही। बरन् ऐसे विषम काल में उद्धार के कार्य योग्यतापूर्ण सम्पादित कर लेना कोई साधारण युक्ति कार्य का नहीं था । समरसिंहने प्रतिज्ञापूर्ण इस कार्य को कर दिखाया यह समरसिंह की असाधारण योग्यता का स्पष्ट प्रमाण है । ___इतना ही नही वरन् योगनीपीठ ( देहली ) के ऊपर बादशाह महम्मूर की अनुचित सत्ता के कारण पाण्डू देश का अधिपति विवश हो कर कुचेले जा रहा था । हमारे दयाद्रवित चरितनायकने उसे इस दुःख से उन्मुक्त किया इस से समरसिंह की कीर्ति बहुत फैली । इसी प्रकार के विविध गुणों के आगार समरसिंह की पूर्ण योग्यता को सम्यक् प्रकार से प्रकट करना इस इस्पात की लेखनी की शक्ति के परे की बात है।
__ प्रशस्ति के १३ वें से १७ वें पद्यों में साधु समरसिंह के पुत्ररत्नों का परिचय करवाते हुए यह बतलाने का प्रयत्न किया गया है कि चरितनायक की धर्मपत्नी समरसी के सुरत्न कुक्षी से छ पुत्ररत्न उत्पन्न हुए जिन में प्रौढ पुत्र का नाम साल्हशाह । यह इनका जेष्ठ पुत्र था । जिसने विश्व में अने. कानेक चोखे और अनोखे काम करके भरपूर ख्याति उपार्जित की । इस इन के पिता समरसिंह का यश भी संसार में स्थायी तथा परिवद्धित हुआ। अतः साल्हशाह यदि चतुर, दक्ष और श्लाध्य कहा जाय तो कोई अतिश्योति नहीं होगी। . . दसरे पुत्र का नाम सत्यशाह था जिसने देवगुरु धर्म की उत्कृष्ट अलि
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com