________________
उपकेशगच्छ-परिचय । कदीने इस की यह बात सहर्ष स्वीकृत कर ली । ब्रह्मदेवने भी अपनी शत्यानुसार द्रव्य व्यय कर पुण्य उपार्जन किया।
___ आचार्यश्री के शिष्य समुदाय में जम्बूनाग नामक मुनि प्रखर बुद्धिवाला था । वह ज्योतिषविद्या में विशेष पारंगत था । उस को सर्वतायोग्य समझ कर प्राचार्यने महतर पद प्रदान किया । एकवार जम्बूनाग कई मुनियो सहित लोद्रवपुर नगर में गये । वहाँपर ब्राह्मणों की प्राबल्यता थी । यद्यपि उस नगर में जैनियों की बस्ती ही अधिकांश थी तथापि ब्राह्मणों के तात्कालीन अत्याचार के कारण जैनी अपनी इच्छा होते हुए भी जिन-मन्दिर नहीं बनवा शकते थे । इन के आगमन होनेपर श्रावकोंने अपनी कष्टकहानी कही । जम्बूनागने अपने शास्त्रार्थ के बल से ब्राह्मणों को पराजित कर उन्हें नतमस्तक किये । शास्त्रार्थ का विषय भी बहुत सोच समझ कर चुना गया था । विषय ज्योतिष का था जिस में कि जम्बूनाग मुनि विशेषेज्ञ ही थे । ब्राह्मणोंने राजा के वर्षफल का सार प्रतिदिन का अलग अलग लिखा तो जम्बूनाग मुनिने प्रत्येक घडी का फल लिख कर दे दिया । इन की लिखी हुई बातें बावन तोला पावस्ती सिद्ध हुई ।
राजाने जमीन दे कर जिनमन्दिर वनवाया और उसकी प्रतिष्ठा जम्बूनाग मुनि द्वारा करवाई । इसी प्रकार अनेक राजा महाराजामों को शास्त्रार्थ का चमत्कार दिखला कर मापने जिनशासन की कीर्चिपताका चहुँ ओर फहराई ।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com