________________
श्रेष्ठिगोत्र और समरसिंह |
विक्रमकी बट्टी शताब्दी में कक्कसूरि नामक एक बड़े प्रतापी आचार्य हुए जिन्होंने एकबार विहार करते हुए मेरुकोटनगर में पदार्पण किया | उस नगरका महान् बली काकू नामक राजा अपने पुराने किलेका जिर्णोद्धार करवा रहा था उसके खोदने के काम में भगवान् नेमीनाथ की एक मूर्ति निकली । जब इस बात का पता आचार्य श्री को हुआ तो आप श्रावकवर्ग सहित जिनबिम्ब दर्शनार्थ पधारे । उस अवसरपर राजाने आचार्यश्री से यह प्रश्न किया कि यह निमित्त मेरे लिये किस प्रकार का है । आचार्य श्रीने कहा कि इससे अधिक सौभाग्य का चिह्न और क्या हो सकता है कि साक्षात् जिसके यहाँ परमेश्वर की प्रतिमा प्रकट हो । यह सुनकर राजा बहुत प्रसन्न हुआ | जब श्रावक मूर्त्ति ले जाने लगे तो राजाने इन्कार करदिया और अपने ही व्ययसे राजाने किलेके भीतर ही एक जिनालय तैयार करवा लिया । इस मन्दिर को बनवाने के लिये राजाने दूर दूर से चतुर कारीगर बुलवाए थे । यह मन्दिर तात्कालीन शिल्पकला का सर्वोत्तम नमूना था इसकी रचना
१ अथ श्री विक्रमादित्यात्पंचवर्ष शतैर्यतैः 1:1 साघिकैः श्रीकक्कसूरि गुरु रासीद्गुणोत्तर ॥ तदाश्री मरुकोट्टस्य वीक्ष्यवप्रं पुरातनं । दृढ़ पृथुं कर्तुममा जोइया त्वय संभवः ॥ काकुनामा मंडलिको बलवान् बलवृद्धये । शुभेलग्ने शुद्धभूमौ गर्तापुरमखानयत् ॥ खन्यमाना ततो कस्मान्निस्ससार जिनेशितुः । बिश्री नेमिनाथस्य वीक्षितं मुमुदेनृपः ॥
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com