________________
१६८
नागरीप्रचारिणी पत्रिका
उदाहरण में आनेवाले प्रायः सभी छंदों में मिलेंगे । इस स्थल पर परुषा वृत्ति का एक उदाहरण देना ही उपयुक्त होगा—
बारि टारि डारौं कुंभकर्णहि बिदारि डारौं,
मारौं मेघनादै श्राजु यों बळ अनंत है । कहै 'पदमाकर' त्रिकूटहू को ढाहि डारौं,
डारत करेई जातुधानन को अंत हैं ॥ श्रच्छहि निरच्छिकपि रुच्छ ह्र उचारौं इमि,
तोसे तिच्छ तुच्छन को कछुवै न गंत हैं। ! जारि डारौं लंकहि उजारि डारौ उपबन,
फारि डारौं रावण की तो मैं हनुमंत हैं। ॥
सरलता और तरलता भी भाषा के अन्यतम गुण हैं । सरलता से सहज बोधगम्य भाषा का तात्पर्य है । सरल भाषा सर्व-साधारण के चित्त को सहज ही आकर्षित कर लेती है । भाषा का लचीलापन ही उसका तारल्य है । जो भाषा लचीली होती है वह कठिन से कठिन भाव को भी सहज ही व्यक्त कर सकती है । पद्माकर की भाषा में हम इन दोनों गुणों का यथेष्ट समावेश पाते I उदाहरण के लिये एक छंद दिया जाता है
हैं
पाती लिखी सुमुखि सुजान पिय गोबिंद को,
श्रीयुत सलोने स्याम सुखनि सने रहौ । कहै 'पदमाकर' तिहारी छेम छिन छिन,
चाहियतु प्यारे मन मुदित बने रहो ॥ बिनती इती है के हमेसहूँ हमैं तो बिज,
पायन की पूरी परिचारिका गने रहा। याही में मगन मन - मोहन हमारी मन, लगनि मगन बने रहो ॥
लगाय लाल
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com