________________
बयान-शहर-बिलासपुर. (३०७) पुरतक एक रुपया छआने लगते है, चक्रधरपुरसे-लोटापहाड-सोनुआ-गोइलकेरा-पोसोइटा-मनहरपुर-जरायकेला-बिसरा-रोवरकेला-पनपोश-कालुंगा-गजगंगपुर--सोनखां-गारपोश--बामराधरुआडीही-बागडेही धुतरा-झाड सोगरा-चक्रधरपुरसे झाइसोगरेतक रैल किराया एक रुपया पोनेपांच आने-लगेगे, झाडसोगरासे-बेलपहाड-कानीका-जमगा-रायगढ-नाहारपाली-खरसिया-शक्ति-बाराडोर-चंपा-नेला-अकलतरा--और-पाराघाट होते बिलासपुर जाना, झाडसोगरासे यहांतक रैल किराया एक रुपया सवापांच आने लगते है,
आसनसोलसे (३११) मील पश्चिम दखन तर्फ जिलेका सदर मुकाम बिलासपुर एक-रैलवेका जंकशन है, सन (१८९१)की मर्दुमशुमारीके वख्त बिलासपुरकी मर्दुमशुमारी (१११२२) मनुष्योंकीथी, बिलासपुरसे (१९८) मीलकी रैलवे लाइन पहाडी जिले और उमरियाके कोयलेके मेंदान होकर कटनी जंकशनकों गइहै. विलासपुरसे (६३) मील उत्तरकी तर्फ पेंड्रारोड-और-पेंड्रारोडसे (१३५) मील पश्चिमोत्तर रुखपर कटनी है,-पेंड्रारोडसे (७) मीलपर अमरकंटकके शिखरोका सिलसिला जहांसे नर्मदा नदी निकलीथी मौजूद है. जिले बिलासपुरके पूरव पश्चिम-और-उत्तरकी तर्फ पहाडी और बहुतेरे जंगलहै, अनाज-उख-और-रुड़की पैदाश यहां अछी होती है, बिलासपुरसे रैलमें सवार होकर-बिल्हा-निपानिया-भाटपाडा-हटबंध-तीलदा सिलियारी-मंढर-होते-रायपुरजंकशन आना, बिलासपुरसे रायपुरतक रैलकिराया सवाग्यारह आने लगेगे यात्रीको अगर रायपुरमें जाना मंजूर हो-शौखसे जाय, वरना ! आगेकों बढे,
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com