________________
(च)
ऐडवोकेट जालन्धर, ला परमानंद जैन भूतपूर्व मंत्री महासभा पंजाब, श्रद्धेय ला० दौलतराम जी जैन ऐडवोकेट होशियारपुर तथा परम उत्साही कार्यकर्ता ला० अमरनाथ जी जैन हैडमास्टर गढ़दीवाला वालों का हार्दिक धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने समय समय पर इस तीर्थ के उद्धार के लिए अपना अमूल्य समय दे कर और हमारा नेतृत्व करके हमें आनन्दित और उत्साहित किया है।
तीर्थ यात्रा-संघ के सुयोग्य कार्यकर्ता मेरे उत्साही साथी ला० सरदारीलाल जैन संघचालक ला० प्रीतमचंद जी सहायक संघचालक, डा० एफ० सी जैन प्रधान मन्त्री, ला. धर्मचन्द जी कोषाध्यक्ष ला० देवेन्द्रकुमार आदि सभी प्रेमी मित्रों का हार्दिक प्रेम ही इस लेखनी के चलने में प्रेरक है । इन साथियों के प्रेम ही से यह अल्पज्ञ इतनी भारी जिम्मेदारी उठाने का साहस कर रहा है । अतः इन इष्ट मित्रों का धन्यवाद करते हुए मैं अपने प्यारे बन्धुओं से विनती करता हूँ कि मेरी इस पहली कृति में यदि कहीं कोई भूल हुई हो तो क्षमा का दान प्रदान करें और मेरी भूल को सुझाने की कृपा करें ।
चरणों की रज
विनीत शान्तिलाल. जैन 'नाहर'
होशियारपुर
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com