________________
(घ )
व्यापार चल रहा है । श्रीनेमचन्दजी के, छगनलालजी, भीखम - चन्दजी, रामचन्दजी और शान्तिलालजी नामक चार पुत्र हैं। श्री सोहनलालजी के सम्पतलालजी, ईश्वरचन्दजी और भोमराजजी नामक तीन पुत्र हैं ।
देशनोक के गुलगुलिया परिवार का यह संक्षिप्त परिचय है । यह परिवार जहाँ-जहाँ अपना कारबार कर रहा है वहाँ-वहाँ और देशनोक में भी अत्यन्त उच्चश्र ेणी की प्रतिष्ठा प्राप्त परिवार माना जाता है । ऐसे प्रतिष्ठित और प्रामाणिक परिवार हमारे समाज की शोभा है। आन्तरिक कामना है कि इस परिवार की प्रतिष्ठा संपत्ति और धर्मभावना दिनोंदिन बढ़ती रहे !
1
- चम्पालाल बांठिया
T
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com