________________
१७८ ]
[ जवाहर-किरणावली
मँगवा लिया जायगा।
प्रधान का आश्रयदाता मित्र प्रातःकाल ही राजा के दरबार में जा पहुँचा था । वह चुपचाप सारी बातें सुनता रहा। सारे शहर में हलचल मची थी। ___ सब बातें सुन चुकने के बाद मौका देखकर प्रधान के मित्र ने मुज़रा किया। राजा ने कहा-सेठ, तुम कभी आते नहीं। आज आने का क्या कारण है ?
सेठ-पृथ्वीनाथ कुछ अर्ज करना चाहता हूँ। राजा-कहो । सेठ-एकान्त में निवेदन करूँगा।
राजा और सेठ एकान्त में चले गये । वहाँ राजा ने पूछने पर सेठ ने कहा-महाराज, प्रधानजी ने क्या अपराध किया है ? क्या मैं यह जान सकता हूँ? __राजा ने कई-एक अपराध गिना दिये, जिनके विषय में कोई प्रमाण नहीं था।
सेठ-आपके कथन को मिथ्या कैसे कहा जा सकता है ? मगर प्रधान के विना तो काम चलेगा नहीं। आपने इस विषय में क्या सोचा है ?
राजा-दूसरा प्रधान बुलाएँगे। सेठ-कदाचित् वह भी ऐसा ही निकला तो क्या होगा ? राजा-उसकी परीक्षा कर लेंगे। सेठ-नये प्रधान की जिस प्रकार जांच करेंगे, उसी
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com