SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 840
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन ३-कच्छी वीसा ओसवाल जैन बोर्डिंग के ये ट्रस्टी हैं। यह माटुंगेमें है । इसमें करीब डेढ सौ विद्यार्थी सिर्फ कच्छी वीसा ओसवालों के रहते हैं। ये, कई बरसोंसे इसके ऑनररी सेक्रे टरी हैं। ४-इंडियन एज्युकेशनल सोसायटी दादरके ये ट्रस्टी हैं । यह संस्था दादरमें एक हाइ स्कूल चला रही है। ५-सकल संघ स्थानक कांदाबाड़ी बम्बईके ये ट्रस्टी हैं। ई-कच्छी वीसा ओसवाल स्थानक चिंच पोकलीके कायमके ट्रस्टी और प्रमुख हैं। ७-इनके अलावा ग्रेन मर्चट्स एसोसिएशन बंबईके ये -श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फरेंस बंबईके रेजिडेंट जनरल सेक्रेटरी हैं। ___बंबई पोर्ट ट्रस्टके मेम्बर हैं। यह ट्रस्ट करीब तीन करोडका कारबार करता है। ___म्युनिसिपल कोरपोरेशन बंबईके दो बार मेम्बर रह चुके हैं। ये केवल नामके ट्रस्टी या मेम्बर नहीं होते । परिश्रम पूर्वक उन संस्थाओंका काम भी करते हैं । पहले कच्छी वीसा ओसवाल बोर्डिंगमें लगभग तीन घंटे रोज देते थे। इतना ही नहीं बच्चोंको उत्साहित करनेके लिए उनके साथ बगीचे. Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com
SR No.034871
Book TitleJain Ratna Khand 01 ya Choubis Tirthankar Charitra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKrushnalal Varma
PublisherGranth Bhandar
Publication Year1935
Total Pages898
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size96 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy