SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 781
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १२० जैनरत्न ( उत्तरार्द्ध) और जैनसाहित्य संशोधकको १००) रु. दिये थे। इनका स्वभाव मिलनसार होते हुए भी स्पष्ट और निर्भय है । दूसरेको अपनी परिस्थिति और शक्तिके अनुसार सहायता देने में कभी आगापीछा नहीं करते । श्रीयुत बी. एन. महेशरी इनके पिताका नाम नथूभाई गंगाजर और माताका नाम मीठांबाई था। ये जातिके कच्छो दसा ओसवाल हैं और श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैनधर्नका पालन करते हैं । ये कच्छके रहनेवाले हैं और अभी माटुंगा ( बंबई ) में रहते हैं । इनका ब्याह जब ये २१ बरसके थे तब श्रीमती रतनबाईके साथ हुआ था । इनके दो पुत्र शरत्चंद्र और कृष्णचंद्र एवं तीन पुत्रियाँ-धनलक्ष्मी, प्रमिला और अनसूया हैं। इनके पिता बचपनहीमें स्वर्गवासी हो गये थे इसलिए इनको अध्ययन करनेका विशेष मौका न मिला । इनको अपनी छोटी उम्रमें ही रोजगारमें लगना पड़ा। ये वीमाकी दलाली और सट्टा करने लगे। सन १९१२ से इन्होंने सार्वजनिक कामोंमें भाग लेना आरंभ किया । सन १९२३ में इन्होंने एक पत्र निकालना भी आरभ Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com
SR No.034871
Book TitleJain Ratna Khand 01 ya Choubis Tirthankar Charitra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKrushnalal Varma
PublisherGranth Bhandar
Publication Year1935
Total Pages898
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size96 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy