SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 468
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २४ श्री महावीर स्वामी-चरित ४३५ मोक्ष (निर्वाण) उसी दिन प्रभुने सोचा, आज मैं मुक्त होनेवाला हूँ और गौतमका मुझपर बहुत ज्यादा स्नेह है । वह स्नेह ही उनको केव लज्ञान नहीं होने देता है । इसलिए वह काम करना चाहिए जिससे उनका स्नेह नष्ट हो जाय । फिर उन्होंने गौतम स्वामीको कहा:-" गौतम, पासके गाँवमें देवशर्मा नामका ब्राह्मण है। वह तुम्हारे उपदेशसे प्रतिबोध पायगा इसलिए तुम उसको उपदेश देने जाओ।" गौतमस्वामी जैसी आपकी आज्ञा कह, नमस्कार कर देवशर्माके यहाँ गये । उन्होंने उसे उपदेश दिया और वह प्रतिबोध पाया । उस दिन कार्तिक मासकी अमावस, और पिछली रात थी। भगवानके छट्ठका तप था । जब चंद्र स्वाति नक्षत्रमें आया तब प्रभुने पचपन अध्ययन पुण्यफलविपाक संबंधी और पचपन अध्ययन पापफलविपाक संबंधी कहे। फिर उनने छत्तीस अध्ययनवाला अप्रश्न (यानी किसीक पूछ बिना) व्याकरण कहा । जब प्रभु प्रधान नामक अध्ययन कहने लगे तब इन्द्रोंके आसन काँपे । वे भगवानका मोक्ष निकट जान अपने परिवार सहित प्रभुके पास आये । फिर शकेन्द्रने, साश्रु नयन, हाथ जोड़ प्रभुसे विनती की:-" हे नाथ, आपके गर्भ, जन्म, दीक्षा और केवलज्ञानके समय हस्तोत्तरा नक्षत्र था । १ गुजरातमें और महाराष्ट्रमें इसको आसोजवदि अमावस कहते हैं। Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com
SR No.034871
Book TitleJain Ratna Khand 01 ya Choubis Tirthankar Charitra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKrushnalal Varma
PublisherGranth Bhandar
Publication Year1935
Total Pages898
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size96 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy