SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 183
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जैन - रत्न बीतने पर फाल्गुन वदि १४ के दिन वरुण नक्षत्रमें जयादेवीकी कुक्षिसे महिषीलक्षण - युक्त पुत्रका जन्म हुआ । इन्द्रादि देवोंने जन्मकल्याणक किया । और उसे बालकका नाम वासुपूज्य रखा गया । यौवन काल आनेपर पिताके आग्रह करने पर भी उन्होंने विवाह नहीं किया । और न राज्य ही किया । वे बाल ब्रह्मचारी रहे । वे संसारको असार, और भोगों को किंपाक फलके समान जानते थे। इसीसे उदास रहते थे । १५० एक दिन लोकान्तिक देवोंने आकर दीक्षा लेने की प्रार्थना की वासुपूज्य स्वामीने बर्षोदान देकर फाल्गुन वदि ३० के दिन वरुण नक्षत्र में छह तप सहित दीक्षा ली । इन्द्रादि देवोंने तपकल्याणक किया । दूसरे दिन महापुर नगर में राजा सुनंदके यहाँ उन्होंने पारणा किया । प्रभु एक मास छद्मस्थपनेमें विहार कर गृह - उद्यान में आये । और पाटल (गुलाब) वृक्ष के नीचे कायोत्सर्ग पूर्वक रहे । वहाँ पर माघ सुदि २ के दिन शतभिषाखा नक्षत्रमें प्रभुको केवलज्ञान उत्पन्न हुआ । इन्द्रादि देवोंने ज्ञानकल्याणक किया । प्रभुने भव्य जीवोंको उपदेश दिया और नाना देशोंमें विहार किया । उनके शासनमें ६६ गणधर, ७२ हजार साधु, १ लाख साध्वियाँ, ४ सौ चौदह पूर्वधारी, ५४ सौ अवधिज्ञानी, १०८ मन:पर्ययज्ञानी, ६ हजार केवली, १० हजार वैक्रियक लब्धिधारी, ४ हजार ८ सौ वादी, १ लाख १५ हजार श्रावक, ४ लाख ३६ हजार श्राविकाएँ तथैव चन्द्रा नामकी : शासन देवी, और कुमार नामक यक्ष थे । Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com
SR No.034871
Book TitleJain Ratna Khand 01 ya Choubis Tirthankar Charitra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKrushnalal Varma
PublisherGranth Bhandar
Publication Year1935
Total Pages898
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size96 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy