________________
बड़ा संतोष बोध |
[ ५८ ]
सतगुरु वचन |
बानी, सतवचन तो है कहौं बखानी ।
।
खंड प्रेमही
।
धर्मदास बूझा भल प्रथमही खंड शब्द है भाई, दूजे तीसर खंड सुर्त निरमयेऊ, चौथे पांचे खंड शील है भाई, छठये खंड छिमा सातै खंड संतोष डिढावा, आठै खंड दया समुझावा । खंड भक्ति कहँ दीन्हा, धर्मदास तुम निजके चीन्हा । इन खंडन में खेलै कोई, निवै हंसा लोकको होई । सुनो सात द्वीपनको नाऊ, भिन्नभिन्न के कहि समुझाऊं । वायु तत्व सुन धर्मनि बानी, पवन द्वीपमें जाइ समानी । तत्व अकाश कहौं समुझाई, द्वीप सागर में जाइ समानी । अग्नि तत्व का सुनिये बानी, द्वीप अगिन में जाइ समानी । धरती तत्व अगम कछू होई, द्वीप जलनिधि जाइ समाई । तेज तत्व सो भाष सुनाई, द्वीप शुन्य में जाइ समाई । जलको तत्व कहौं विस्तारा, तेह सुखसागर द्वोप अपारा। सुषमन तत्व कहौं समुझाई, द्वीप अधर में बैठे जाई । साखी - सात द्वीप नौ समाय ।
।
खंड हैं, इनमें रहे
कहैं कबीर धर्मदास सौं, निचे लोक सिधाय ॥
खंड निर्त उठ धाई |
ठयेऊ ।
निरमाई |
धर्मदास वचन |
साहेब भेद कहौ मैं जानी, सात वार कहांते आनी ।
सतगुरु वचन |
धर्मदास बूझ भल नागर, सतसुकृत तुम ज्ञान उजागर ।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com