________________
( १६ )
इस कारण पोप ने उसको कैद में रख दिया और उसने छः वर्ष की सजा भोगी । बाद में अपनी मान्यता में परिवर्तन न करने के कारण पोप की आज्ञा से उसे जीवित जला दिया गया ।
ब्रुक ओर गेलेलियो की करुरण मृत्यु से उनकी मान्यता नष्ट नहीं हुई अपितु और भी व्यापक बनने लगी । पृथ्वी को चर मानने में जो आपत्तियाँ आतीं उनका तर्क से समाधान ढूंढ़ा
गया ।
(१) पृथ्वी की दैनिक और वार्षिक गति का मेल बिठाने के लिये २३ १३ अंश (Degree) भुकी है ऐसा मानना । (२) पृथ्वी के चारों और वायुमण्डल ( Atmosphere) की कल्पना की जाय ।
( पहले ऊपर ४८ मील तक वायुमण्डल माना जाता था किन्तु आज हजारों मील तक माना जा रहा है ।)
(३) गुरुत्वाकर्षण (Gravitation ) नामक पदार्थ
माना जाय । *
( इस गुरुत्वाकर्षण के मानने से प्राचीन तर्कों का
*गुरुत्वाकर्षण कोई वास्तविक पदार्थ है अथवा नहीं है, यह विचारणीय है ।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com