________________
( २६ ) का अमृतसर, ६५ का गुजरांवाला और ६६ का पालनपुर [गुजरात ] में हुआ।
इतने समयमें आपने पूज्य गुरुदेवकी सेवामें रह कर विद्याभ्यास के साथ ही साथ निष्काम गुरुभक्तिसे अपनी आत्मा को भी खूब पवित्र किया ।
"शिष्यप्राप्ति"
पालनपुर के चातुर्मासमें आप सख्त बीमार हो गये, परन्तु कुछ दिन बाद अच्छे हो गये । चौमासे के बाद बड़ौदा निवासी एक युवक श्रीयुत नाथालालभाई की दीक्षा का समारोह हुआ और वे नाथालालभाई आप के ही शिष्य बने,* उनका नाम मित्रविजयजी रखा गया । " संघ के साथ श्री सिद्धाचलजी की यात्रा" वपुः पवित्रीकुरु तीर्थयात्रया,
चित्तं पवित्रीकुरु धर्मवाञ्छया । वित्तं पवित्रीकुरु पात्रदानतः,
कुलं पवित्री कुरुसच्चरित्रैः ॥ दीक्षा महोत्सव के बाद राधनपुर से “गुजरात के " सुप्रसिद्ध शेठ मोतीलाल मूळजीने श्री सिद्धाचलजी तीर्थ की यात्रा के लिए एक विशाल संघ निकाला । उसमें पूज्यपाद श्री
*मासर "गु. कार्तिक" कृष्णा द्वितीया के दिन, Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com