________________
( ९८ )
ख़ातिर करें; किसी अनाथप्राणीको मारकर मेहमानों की खातिर करना अब मुझे मंजूर नहीं ? बस फिर क्या था उन बेचारे अनाथ जीवोंको अभयदान मिल गया । इसके अलावा कई लोगोंने विदेशी खांडका परित्याग किया । शुद्ध स्वदेशी वस्त्रोंके पहनने का नियम लिया ।
आपकी आत्मामें धर्म, समाज और देशकी सेवा कूट २ कर भरी हुई थी । आप रास्ते चलते हुए भी उपदेश देते रहते थे । आपके उपदेशसे सैंकड़ों लोगोंने मदिरा त्यागकी प्रतिज्ञा ली । सैंकड़ोंने मांसाहारका आजीवन परित्याग किया ।
66
॥ सनखतरे में चतुर्मास ॥ गृहानपैतुं प्रणायादभीप्सवो, भवन्ति नापुण्यकृतां मनीषिणः । "
गुरुदेव उस समय अम्बाले में विराजमान थे । सनखतरेके हिन्दु - मुसलमान, जैन आदि सज्जन वहां जाकर गुरुमहाराज से आपके लिये सनखतरे में चतुर्मास करनेकी आज्ञा ले आये ।
तदनुसार आपने उस तरफ़ विहार किया । नारोवालसे आप किला सोभासिंह में पधारे। यहांपर लाला सदानंदजीके
परिश्रमकी यादगार रूप एक जिनमन्दिर है । यहांपर स्याल
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com