________________
आगम सूत्र ३२, पयन्नासूत्र-९, देवेन्द्रस्तव' सूत्र - १७०
ईशानेन्द्र के २८ लाख, सनत्कुमार के १२ लाख । सूत्र - १७१
माहेन्द्र में ८ लाख, ब्रह्मलोक में ४ लाख । सूत्र-१७२
लांतक में ५० हजार, महाशुक्र में ४० हजार सहस्रार में छ हजार । सूत्र-१७३
आणत-प्राणत में ४००, आरण अच्युण में ३०० विमान कहा है। सूत्र - १७४-१७८
इस तरह से हे सुंदरी ! जिस कल्प में जितने विमान कहे हैं उस कल्पपति की दशा विशेष से सुन । शुक्र महानुभाग की दो सागरोपम, ईशानेन्द्र की साधिक दो सागरोपम, सनत्कुमारेन्द्र की सात सागरोपम । माहेन्द्र की साधिक सात सागरोपम, ब्रह्मलोकेन्द्र की दश सागरोपम, लांतकेन्द्र की १४ सागरोपम, महाशुक्रेन्द्र की १७ सागरोपम । सहस्रारेन्द्र की १५ सागरोपम, आनत कल्पे १९ और प्राणत कल्पे २० सागरोपम । आरण कल्पे २१ सागरोपम और अच्युत कल्पे २२ सागरोपम आयु दशा जानना। सूत्र-१७९
इस तरह कल्पपति के कल्प में आयु दशा कही अब अनुत्तर और ग्रैवेयक विमान के विभागों को सुनो। सूत्र - १८०-१८२
अधो-मध्यम-ऊर्ध्व तीन ग्रैवेयक हैं और हर एक के तीन प्रकार है । इस तरह से ग्रैवेयक नौ है । सुदर्शन, अमोघ, सुप्रबुद्ध, यशोधर, वत्स, सुवत्स, सुमनस, सोमनस और प्रियदर्शन । ।
नीचे के ग्रैवेयक में १११, मध्यम ग्रैवेयक में १०७ ऊपर के ग्रैवेयक में १०० और अनुत्तरोपपातिक में पाँच विमान बताएं हैं। सूत्र-१८३
हे नमितांगि! सबसे नीचेवाले ग्रैवेयक देव की आयु २३ सागरोपम है, बाकी ऊपर के आठ में क्रमिक १-१ सागरोपम आयु दशा बढ़ती जाती है। सूत्र - १८४-१८६
विजय वैजयन्त-जयन्त अपराजित ये चार क्रमिक । पूर्व-दक्षिण-पश्चिम-उत्तर में स्थित है । मध्य में सर्वार्थ सिद्ध नाम का पाँचवा विमान है । इन सभी विमान की स्थिति ३३ सागरोपम कही है । सर्वार्थसिद्ध में अजघन्योत्कृष्ट ३३ सागरोपम कही है। सूत्र - १८७-१८८
नीचे-ऊपर के दो-दो कल्पयुगल अर्थात् यह आठ विमान अर्ध चन्द्राकार हैं और मध्य के चार कल्प पूर्ण चंद्राकार हैं । ग्रैवेयक देव के विमान तीन-तीन पंक्ति में है । अनुत्तर विमान हुल्लक-पुष्प के आकार के होते हैं। सूत्र-१८९
सौधर्म और ईशान इन दोनों कल्प में देव-विमान धनोदधि पर प्रतिष्ठित हैं । सनत्कुमार, माहेन्द्र और ब्रह्म उन तीन कल्प में वायु के ऊपर प्रतिष्ठित है और लांतक, महाशुक्र और सहस्रार ये तीन घनोदधि, घनवात दोनों के आधार पर प्रतिष्ठित है।
मुनि दीपरत्नसागर कृत् ' (देवेन्द्रस्तव)" आगम सूत्र-हिन्दी अनुवाद"
Page 13