________________
षष्ठ वर्ग- 12-13 अध्ययन ]
मूल
155}
बारसममज्झयणं-बारहवाँ अध्ययन
एवं सुणभद्दे विगाहावई, सावत्थी नयरी, बहुवासा परियाआविपुले सिद्धे ॥ 12 ॥
संस्कृत छाया - एवं सुमनभद्रोऽपि गाथापतिः, श्रावस्ती नगरी, बहुवर्षाणि पर्यायः, विपुले सिद्धः ।। 12 ।।
अन्वयार्थ-एवं सुमणभद्दे वि गाहावई = इसी प्रकार सुमनभद्र गाथापति, सावत्थी नयरी, बहुवासा परियाओ = श्रावस्ती नगरी । बहुत वर्षों तक दीक्षा पालन कर, विपुले सिद्धे = विपुलाचल पर सिद्ध हुए ।। 12 ।।
मूल
भावार्थ-सुमनभद्र गाथापति का वर्णन भी ऐसे ही समझें । ये श्रावस्ती नगरी के निवासी थे । बहु वर्षों तक मुनि-चारित्र का पालन कर विपुलगिरि पर सिद्ध हुए ।
।। इइ बारसममज्झयणं-बारहवाँ अध्ययन समाप्त ।।
तेरसममज्झयणं-तेरहवाँ अध्ययन
एवं सुपठ्ठे विगाहावई, सावत्थी नयरी, सत्तावीसं वासा परियाओ, विपुले सिद्धे ॥13॥
संस्कृत छाया - एवं सुप्रतिष्ठोऽपि गाथापतिः, श्रावस्ती नगरी, सप्तविंशति वर्षाणि पर्याय:, विपुले सिद्धः ।। 13 ।।
अन्वयार्थ - एवं सुपठ्ठे विगाहावई, = इसी प्रकार सुप्रतिष्ठ गाथापति । सावत्थी नयरी, सत्तावीसं वासा = श्रावस्ती, नगरी । सत्ताईस वर्ष, परियाओ, विपुले सिद्धे = चारित्र पालकर, विपुलगिरि पर सिद्ध हुए ।। 13 ।।
भावार्थ- ऐसे ही सुप्रतिष्ठ गाथापति को भी समझें । ये भी श्रावस्ती नगरी के रहने वाले थे और सत्ताईस वर्ष का श्रमण- चारित्र पालन कर विपुलगिरि पर सिद्ध हुए ।
।। इइ तेरसममज्झयणं-तेरहवाँ अध्ययन समाप्त ।।