________________
ज्ञानी पुरुष
'दादा भगवान' भाग-1
[1]
बचपन
[ 1.1]
परिवार का परिचय
संक्षिप्त परिचय ज्ञानी का
प्रश्नकर्ता: संक्षेप में आपका जीवन चारित्र बताइए । दादा का मूल नाम क्या है ?
दादाश्री : मेरा नाम अंबालाल मूलजी भाई पटेल, गाँव भादरण और अच्छा परिवार। हमारी बा (मदर) झबेर बा । मेरे फादर (पिता), लोग उन्हें ‘मूलजी काका' कहते थे और मेरे बड़े भाई का नाम मणि भाई ।
प्रश्नकर्ता : आपने कहाँ तक पढ़ाई की है दादा ?
दादाश्री : ऐसा कुछ नहीं आता था । 'मैट्रिक फेल' हूँ ।
प्रश्नकर्ता : आपका व्यवसाय ।
दादाश्री : हमारा व्यवसाय बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्ट का था, जो पहले
से ही मेरे ब्रदर का था । उसमें मैं जॉइन हो गया ।