________________
हिन्दी भाषा टीका समेतः ।
वार को छोड़कर बाकीके नक्षत्र तथा वार को नियम आलोचना योग, तपस्या और उस की नन्दि आदि विधि करना ।
५६
क्षौरकर्ममुहूर्त
रोहिणि माहा विसाहा, ति उत्तरा भरण कित्तिआ य अणुराहा । इअ मुंडण लोयकए, इंदी वि न जीवए व रिक्खं ॥ १ ॥
भावार्थ - रोहिणी मघा विशाखा तीनों उतरा भरणी कृतिका और अनुराधा इन नक्षत्रों में मुंडन या लोचकर्म करानेसे इन्द्र भी नहीं जीवता है ॥ १ ॥
पुन:
नवमी य चउत्थि चऊदिसि अट्ठमि छुट्टी अमावसी तिहिया । वारा सनि रवि मंगल, मुंडण लोयं न कारेई ॥ २ ॥
भावार्थ- नवमी चतुर्थी चतुर्दशी अष्टमी षष्ठी और अमाचाया इन तिथियों में, तथा शनिवार रविवार और मङ्गलवार -इन में मुंडन या लोच कराना नहीं ॥ २ ॥
पुनर्वसु तथा पुष्य, धनिष्ठा श्रवणे सदा । एभिश्चतुभि र्धिष्णैश्च, लोचकर्म तु कारयेत् ॥ ३॥ भावार्थ- पुनर्वसु पुष्य धनिष्ठा और श्रवण इन चारों ही नक्षत्रों में लोचकर्म करना अच्छा है ||३||
भद्रा ( विष्टि करण ) फल
किण्हा ततिय दसमी, सत्तमि चवदसी धुरहि कल्लाणी । धवलं ते चउ गारिसि, अट्ठमि पुत्रिम पढमाए । १६६ ॥