________________ तक वह टिकती है? 6 अंतर :- ऐसी वस्तु के पुनः बनने में बीचमें कितने समय का अन्तर यानी विरह होता हैं? 7 भाग :- वह वस्तु, स्वजातीय अथवा परजातीय की अपेक्षा से कितने से भाग में है? 8 भाव :- वह वस्तु औदयिक आदि पांच भावों में से किस भाव में विद्यमान हैं? इस पांच में से वस्तु का कौनसा भाव हैं? 9 अल्प-बहुत्व :- वस्तु के प्रकारों में परस्पर न्यूनाधिकता कितनी है? कौन सा कम हैं, कौन सा अधिक? कितना अधिक? भाव 5 : - यहाँ भाव का आशय हैं वस्तु में विद्यमान परिणाम परिणमन | इसके पांच प्रकार हैं / (1) औदयिक, - आत्मा में कर्म के उदय से होने वाला परिणाम | जैसे कि अज्ञान, निद्रा, गति, शरीर आदि औदयिक भाव है / (2) पारिणामिक, - अनादि का वैसा परिणामः जैसे जीवत्व-भव्यत्व आदि / (3) ओपशमिक भाव - अर्थात् मोहनीय कर्म के उपशम से होने वाला भाव; जैसे कि सम्यक्त्व और चारित्र भाव (4) क्षायोपशमिक - घाती कर्म के क्षयोपशम से होनेवाला भाव / जैसे की ज्ञानावरण आदि कर्म के क्षयोपशम से प्रगट होनेवाला ज्ञान, दर्शन, क्षमा, दान, आदि / ये क्षायोपशमिक भाव में है / (5) क्षायिक, R 1545