________________
[ ६६ ] अध्याय प्रधान विषय
पृष्ठाक ग्रहकेयोग्यधान्य (१०-११)। पात्र से लेना चाहिये
प्रतिग्राह्य वस्तुयें ( १२-२०)। ६ अभक्ष्यभक्षणप्रायश्चित्तम्
३०७७ अभक्ष्यभक्षण का प्रायश्चित्त (१-८)। भिक्षुकों की गणना (8-१०)। कुत्ते से काटे हुए का प्रायश्चित्त
(११-१६)। १० हिंसाप्रायश्चित्तकथनम्
३०७६ हिंसा का प्रायश्चित्त वर्णन (१)। दण्ड का लक्षण (२)। गौओं के प्रहार करने से प्रायश्चित्त (३)। गायों के रोधनादि से मरने पर प्रायश्चित्त (४-५)। गायों की हड्डी आदि मारने से टूटने पर प्रायश्चित्त (६-१०)। किन-किन अवस्थाओं में प्रायश्चित्त नहीं लगता उसका परिगणन (११-१४)। गजादि प्राणियों की हिंसा में प्रायश्चित्त ( १५-१६ )। काम और कामादिकृत पापों के प्रायश्चित्त के लिये विशेष वर्णन (१६-१६)। बालक वृद्ध और त्रियों के लिये प्राय
श्चित्तविधि (२०-२१)। ११ गोवधप्रायश्चित्तकथनम्
३०८१ गोवध करनेवाले का प्रायश्चित्त वर्णन (१-११)।