________________
( २२ )
प्रधान विषय
"अहिंसा सत्यवादश्च सत्यं शौचं दया क्षमा । वर्णिनां लिंगिनाञ्चैव सामान्यो धर्म उच्यते ।” इत्यादि प्रकार से धर्म का वर्णन किया है (१-२८) ।
बुधस्मृतिः
अध्याय
१ चातुर्वर्ण्यधर्मवर्णनम्
इसमें चारों वर्णों का संक्षेप से धर्म वर्णन है ।
वशिष्ठस्मृतिः (२)
१ वर्णाश्रमाणां नित्यनैमित्तिककर्मवर्णनम्
२ वैष्णवानां नामकरणसंस्कारवर्णनम्
पृष्ठांक
२१३७
मुनियों का वशिष्ठ से प्रश्न (१-३) । वर्णाश्रमधर्म, वैष्णवों का आचार-व्यवहार व उनकी वृत्ति, वैष्णवों के आचार और शंख चक्र धारण करने की विधि ( ४–४२ ) ।
२१३६
२१४३
वैष्णव सम्प्रदायों के अनुसार नामकरण की विधि का वर्णन (१–३२ ) ।
३ वैष्णवानां निष्क्रमणान्नप्राशन संस्कारवर्णनम् २१४७ वैष्णव धर्म के अनुसार बालक को घर से बाहर