________________
११६६
मिश्रबंधु-विनोद ग्रंथ-चित्रगुप्त श्वर पुराण । जन्मकाल-१८६७ । कविताकाल-१६२५ । नाम-(२१६० ) गुमानसिंह । विवरण- मेवाड़ उदयपूर राज्यांतर्गत बाटरडा गाँव निवासी,
उदयपूर राज्य के पटावत, बाटरडा गाँव के पास ठाकुर के भयात थे। लक्षनपुरा गांव निवासी गुमानसिंहजी का जन्मकाल संवत् १८६७ का था। इनका रचनाकाल संवत् १९२५ है। इनके बनाए हुए ग्रंथों के नाम(१) मनिषालक्षचंद्रिका, (२) मोक्षभुवन, नव खंडों में, (३) योगभानुप्रकाशिका ( भगवद्गीता की टीका ), (४) गीतासार (भागवत अध्याय ५० श्लोक की टीका। (५) पातंजल सूत्र पर छंदबद्ध टीका । ये पाँच छपे हुए हैं और बाकी (६) योगांगशतक,
(७) राजनीति, (८) जंत्री इत्यादि ग्रंथ बनाए हैं। नाम- (२१६१ ) रामकुमार कायस्थ, बाँदा । ग्रंथ-स्फुट । जन्मकाल-१६००। कविताकाल-१९२५ । मृत्यु १६५५ । नाम-(२१६२ ) रामप्रतापजी, जयपूर । ग्रंथ-स्फुट । कविताकाल-१९२५। नाम-( २१६२ ) औघड़ उर्फ उद्धव । विवरण-इनका जन्मस्थान काठियावाड़ के झालावाड़ प्रांत के
सखतर गाँव में हुआ । जाति के औदीच्य । जन्म संवत् १८१७ वैशाख सुदी १ बुधवार । इन्होंने सखतर दरबार