________________
१०४४
मिश्रबंधु-विनोद व्याघ्रदेव से वर्तमान महाराजाधिराज श्रीव्यंकटरमण रामानुजप्रसादसिंहजू देव बहादुर तक ३२ पुश्तें हुई हैं । ये लोग बघेल कहलाते हैं। ब्रह्मचोलक से अब तक ११२१ पीढ़ियाँ हुई हैं। __महाराजा व्याघ्रदेव का जन्म संवत् ६०६ में हुआ और आप संवत् ६३१ में गद्दी पर बैठे । इनके उत्पन्न होने पर ज्योतिषियों ने इनके प्रतिकूल बहुत कुछ कहा था, और ये जंगल में छोड़ दिए गए थे। कहते हैं कि वहाँ यह शिशु एक बाघिनी का स्तन पान करता पाया गया था। इसी से यह बघेला कहलाया । वास्तव में यह नाम बाघेल ग्राम से निकला है, जो रियासत बरोदा में है, जहाँ से यह वंश बघेलखंड गया था । व्याघ्रदेव ने अपना पैतृक राज्य अपने भाई सुखदेव को देकर कठेर देश को जीता, जो इनके नाम पर बघेलखंड कहलाने लगा । कहते हैं कि यहाँ के राजा रामचंद्र ने एक दिन में प्रसिद्ध गायक तानसेन को दस करोड़ रुपए दिए थे। महाराजा विक्रमादित्य ने बांधवगढ़ छोड़कर रीवाँ को राजधानी बनाया।
महाराजा जयसिंह ज देव ( नंबर ११३२) का जन्म संवत् १८२१ में हुश्रा, और सं० १८६५ में आप गद्दी पर बैठे । संवत् १८६०. वाली बसीन की संधि द्वारा पेशवा ने बघेलखंड का वह भाग अँगरेज़ों को दिया जो बाँदा के नवाब अलीबहादुर ने जीता था। अँगरेजों ने कहा कि इस संधि द्वारा रीवा-राज्य भी उन्हें मिल गया था. किंतु उन्हें यह दावा छोड़ना पड़ा और सं० १८६६ से दो वर्ष तक तीन संधियाँ अँगरेज़ों से हुईं, जिनसे रीवा-राज्य स्थिर हुआ। महाराजा जयसिंह ने सं० १८६६ में नामछोड़ राज्य के प्रायः सब अधिकार अपने पुत्र विश्वनाथसिंह को दे दिए । राज्य में पहली अदालत (धर्मसभा ) सं० १८८४ में कचहरी मिताक्षरा के नाम से स्थापित हुई। उसका मान बढ़ाने को एक बार स्वयं विश्वनाथसिंह