________________
29
जैन-विभूतियाँ महात्मा गाँधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, बाल गंगाधर तिलक, मदन मोहन मालवीय, संत विनोबा भावे आदि इतिहास पुरुष आचार्य जवाहरलालजी के तेजस्वी व्यक्तित्व एवं विद्वता से आकर्षित थे। आचार्य जी ने समाज में फैली कुप्रथाओं, यथा-बाल विवाह, वृद्ध विवाह, दहेज, विधवाओं की दयनीय दशा, मांसाहार व दारू के बढ़ते प्रचलन, अस्पृश्यता, धार्मिक, असहिष्णुता आदि पर प्रहार किया एवं उनके उन्मूलन के लिए प्रयास किया।
In