________________
434
जैन-विभूतियाँ
कोलकाता के मंत्री, श्री जैन विद्यालय फॉर गर्ल्स के संस्थापक सदस्य एवं 11 वर्षों से मंत्री, श्री जैन विद्यालय फॉर बॉयज के संस्थापक सदस्य एवं 11 वर्षों से मंत्री, श्री जैन हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर, हावड़ा के मंत्री (प्रशासनिक) निर्माण, स्थापना एवं संयोजन में अग्रणी, श्री जैन बुक बैंक एवं श्री हरखचंद कांकरिया जैन विद्यालय, जगतदल के मंत्री एवं श्री जैन सभा के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं।
15. श्री सुरेन्द्र बांठिया
श्री सोहनलालजी बांठिया के सुपुत्र श्री सुरेन्द्रजी बांठिया छाता व्यवसाय में संलग्न हैं। आप श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन सभाकार्यकारिणी सदस्य, श्री जैन विद्यालय फॉर बॉयज के उपाध्यक्ष, श्री जैन विद्यालय फॉर गर्ल्स के उपाध्यक्ष, आनन्दलोक हॉस्पिटल, विशुद्धानन्द हॉस्पिटल, भीनासर नागरिक परिषद्, जैन कल्याण संघ के सदस्य हैं।
16. श्री पन्नालाल कोचर
डॉ. पीरचन्द कोचर के सुपुत्र श्री पन्नालालजी ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में संलग्न हैं। आप श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन सभा के कार्यकारिणी सदस्य एवं श्री जैन विद्यालय फॉर गर्ल्स हावड़ा के अध्यक्ष हैं।
17. श्री विनोद मिन्नी
श्री जयचन्दलालजी मिन्नी के सुपुत्र श्री विनोद वस्त्र व्यवसाय में संलग्न हैं। आप श्री श्वेताम्बर, स्थानकवासी जैन सभा के मंत्री, जैन विद्यालय, कोलकाता के उपाध्यक्ष, जैन विद्यालय फॉर बॉयज कार्यकारिणी सदस्य, जैन विद्यालय फॉर गलर्स के कार्यकारिणी सदस्य एवं जैन हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर, हावड़ा के ट्रस्टी हैं।
18. श्री महेन्द्रकुमार करनावट
श्री भंवरलालजी करनावट के सुपुत्र श्री महेन्द्रकुमारजी वस्त्र एवं तिरपाल व्यवसाय में संलग्न हैं। आप हिन्दुस्तान क्लब एवं शास इन्टरनेशनल के सदस्य, श्री जैन विद्यालय फॉर गर्ल्स के उपाध्यक्ष, श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन सभा, कोलकाता कार्यकारिणी के सदस्य, हनुमान परिषद् एवं श्री जैन हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर के सदस्य हैं।