________________
433
जैन-विभूतियाँ
11. श्री रिखबदास भंसाली
सेठ श्री नेमचन्द भंसाली के सुपुत्र श्री रिखबदासजी वस्त्र व्यवसायरत हैं। आपने श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन सभा के सहमंत्री, मंत्री, उपाध्यक्ष, अध्यक्ष एवं ट्रस्ट्री के रूप में अनुपम योगदान दिया। श्री जैन विद्यालय, कोलकाता के कार्यकारिणी सदस्य, अध्यक्ष एवं वर्तमान में परामर्शदाता के रूप में निरन्तर 40 वर्षों से जुड़े हैं। सम्प्रति श्री जैन विद्यालय, फॉर बॉयज एवं श्री जैन विद्यालय फॉर गर्ल्स
हावड़ा के संस्थापक सदस्य, श्री जैन हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर हावड़ा के संस्थापक सदस्य एवं ट्रस्टी, वीरायतन-राजगीर के कार्यकारिणी के सदस्य एवं चेम्बर ऑफ टेक्सटाइल्स ट्रेड एण्ड इन्डस्ट्रीज, कोलकाता के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं।
12. रिधकरन बोथरा
श्री तोलारामजी बोथरा के सुपुत्र श्री रिधकरणजी बोथरा वस्त्र व्यवसायरत हैं। आप श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन सभा, कोलकाता में सहमंत्री, मंत्री और वर्तमान में उपाध्यक्ष पद पर आसीन, श्री जैन विद्यालय, कोलकाता के कार्यकारिणी सदस्य, पूर्व मंत्री, श्री जैन विद्यालय फॉर बॉयज एवं श्री जैन विद्यालय फॉर गर्ल्स हावड़ा के संस्थापक सदस्य, कार्यकारिणी
सदस्य, श्री जैन हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर के संस्थपक सदस्य, ट्रस्टी एवं कार्यकारिणी सदस्य, श्री हरखचंद कांकरिया जैन विद्यालय के संस्थापक सदस्य हैं।
13. जयचंदलाल मिन्नी
श्री तोलारामजी मिन्नी के सुपुत्र श्री जयचंदलालजी मिन्नी वस्त्र व्यवसायरत हैं। आप श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन सभा के पूर्व अध्यक्ष, वर्तमान में ट्रस्टी, वस्त्र व्यवसाय संगठन के संरक्षक एवं श्री जैन हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च के ट्रस्टी (आजीवन) है।
14. श्री सरदारमल कांकरिया
श्री किशनलालजी कांकरिया के सुपुत्र श्री सरदारमलजी कोलकाता में पाट, ऊन, भवन निर्माण, वस्त्र, केमिकल के व्यवसाय में संलग्न हैं। आप अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन संघ, बीकानेर के पूर्व मंत्री, श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन सभा के ट्रस्टी। श्री जैन विद्यालय,