________________
414
जैन-विभूतियाँ उन्होंने श्री जैन श्वेताम्बर महासभा, यू.पी., हस्तिनापुर एवं श्री वर्धमान जैन सार्वजनिक चिकित्सालय, कम्पिल (यू.पी.) को भी अपना निर्देशन दिया।
श्रीमती नर्मदा देवी की स्मृति में आपने सन् 2002 में जोधपुर के राजकीय वक्ष-क्षय चिकित्सालय में एक विश्राम-गृह का निर्माण करवाया, जो सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त है।
__ श्री कुम्भट ने अपने पिताजी तथा माताजी की यादगार को चिरस्थायी बनाने के लिए 'श्री बिशन-सुगन कुम्भट चेरिटेबल ट्रस्ट'' की स्थापना की। आपने अपनी सम्पूर्ण सम्पत्ति इस ट्रस्ट को समर्पित कर दी। यह ट्रस्ट कई जरूरतमन्द छात्रों को स्कॉलरशिप तथा वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इसके अतिरिक्त यह ट्रस्ट जोधपुर के गुरों के तालाब क्षेत्र में ''श्री पार्श्वनाथ कल्याण केन्द्र'' के नाम से एक बड़ी सार्वजनिक धर्मशाला का निर्माण करा रहा है।
Y
M
..HICH
ANG