________________
जैन- विभूतियाँ
वे आगरा नगरपालिका के उपसभापति चुने गए। आगरा नगर काँग्रेस एवं प्रांतीय काँग्रेस के वे सन् 1930 से 1948 तक लगातार अध्यक्ष रहे । सन् 1952 में आप प्रथम बार लोकसभा के सदस्य चुने गए।
356
सन् 1953 में आप दिल्ली के अखिल भारतवर्षीय महावीर जयंती कमेटी के अध्यक्ष बने । सन् 1957 में दिल्ली में होने वाले विश्व धर्म सम्मेलन के आप प्रधानमंत्री चुने गए। सन् 1958 से 1966, 1970 व 1974 से 1977 तक आप अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी के सदस्य रहे ।
नारी शिक्षा के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए सेठजी ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती भगवती देवी जैन को प्रोत्साहित किया। श्रीमती भगवती देवी ने अपनी समस्त चल-अचल संपत्ति दान कर कन्या विद्यालय की स्थापना की। सेठ जी इस संस्था के अध्यक्ष रहे । आजकल इस शिक्षा संस्थान के चार स्तर हैं - महाविद्यालय, हाईस्कूल, प्राइमरी स्कूल एवं बाल मंदिर ।
I
आगरा शहर की अनेक विकास मूलक प्रवृत्तियों का उन्होंने सफल संचालन किया। सन् 1936 से ओसवाल महा सम्मेलन के मुख पत्र 'ओसवाल सुधारक' का प्रकाशन आप ही की देख-रेख में होता था । भगवान महावीर के 2500वें परिनिर्वाण महोत्सव समिति के आप सदस्य थे।
-
सन् 1974 में आपके 80वें जन्म-दिवस पर भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति ने आपका अभिनन्दन किया। सन् 1983 में सेठ अचलसिंह का निधन हुआ ।