________________
जैन-विभूतियाँ
255 2025 में वे राष्ट्रपति द्वारा 'पद्मश्री' अलंकरण से विभूषित हुए। संवत् 2026 में कालिदास अकादमी, इलाहाबाद ने उन्हें 'लोकनाट्यश्री' की उपाधि दी। राजस्थान विद्यापीठ उदयपुर द्वारा वे 'कलानिधि' की उपाधि से सम्मानित किये गये। इटली के पादुआ विश्वविद्यालय ने उन्हें रजत पदक से अलंकृत किया। हनोई की वियतनाम सरकार ने उन्हें सर्वोच्च कला पदक प्रदान किया।
इस प्रख्यात लोक संस्कृतिविद् एवं कला मर्मज्ञ का 71 वर्ष की आयु में सन् 1982 में मुम्बई में देहांत हुआ।
60
-
-
RANA
N