________________
जैन-विभूतियाँ
227 इन्द्र बाबू के चित्र अधिक मुखर और त्रिमात्रिक (थ्री डाई मेन्सनल) आभाष युक्त थे। आधुनिक निसर्ग चित्रकारों की नामावली में तभी से इन्द्र बाबू का नाम जुड़ा।
संवत् 2006 में जयपुर में काँग्रेस नगर सुसज्जित करने एवं संवत् 2013 में अमृतसर में हुए काँग्रेस अधिवेशन में तोरणद्वार एवं मंच अलंकृत करने के लिए भी इन्द्र बाबू को आमंत्रित किया गया। यूनेस्को के तत्त्वावधान में संवत् 2003 में पेरिस में हुई आधुनिक चित्रकला प्रदर्शनी में उनके चित्र [श्री इन्द्र दूगड़ द्वारा बनाए तोरण के नीचे से गुजरते प्रदर्शित हए। संवत 2021 |हुए पण्डित नेहरू, इन्दिरा गाँधी (अमृतसर काँग्रेस)।
में पश्चिमी जर्मनी के विभिन्न नगरों में उनके 80 चित्रों की एकल प्रदर्शनी लगी। जैन मंदिर, ग्रांड होटल, दिल्ली के संसद
भवन आदि लेडी रानू मुखर्जी से पुरस्कार गृहण करते हुए श्री इन्द्र दूगड़ |
विभिन्न स्थलों पर उनके भित्ति चित्र अंकित हैं। संवत् 2038-39 में वे पश्चिमी बंगाल की नृत्य नाटक संगीत व चारूकला अकादमी द्वारा पुरस्कृत किए गए।