________________
जैन- विभूतियाँ
49. डॉ. ज्योतिप्रसाद जैन (1912-1988 )
206
जन्म
: ख्वाजा नगला (मेरठ), 1912 पिताश्री : पारसदास अग्रवाल
माताश्री : राम कटोरी देवी
शिक्षा : एम.ए., एल.एल.बी., पी-एच. डी. दिवंगति : लखनऊ, 1988
भारतीय इतिहास, संस्कृति और जैन विद्या के जाने-माने लब्ध प्रतिष्ठित विद्वान, इतिहास - मनीषी, विद्यावारिधि डॉ. ज्योति प्रसाद जैन का जन्म 6 फरवरी, 1912 के दिन उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले के अन्तर्गत ग्राम ख्वाजा नगला में हुआ था। वे मेरठ नगर के एक मध्यवर्गीय गोयल गोत्रीय दिगम्बर जैन अग्रवाल परिवार के थे। उनके पिता श्री पारसदास और माता श्रीमती रामकटोरी सरल स्वभाव के धर्मपरायण दम्पत्ति थे।
उनकी प्रारम्भिक शिक्षा परम्परागत ढंग से एक दिगम्बर जैन पाठशाला और पाण्डेजी की चटशाला में हुई, किन्तु शीघ्र ही वे शिक्षा की एंग्लो- वर्नाकुलर पद्धति से जुड़े और सन् 1928 में उन्होंने गवर्नमेन्ट हाईस्कूल, मेरठ से यू.पी. बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण की। उनकी उच्च शिक्षा मेरठ के मेरठ कॉलेज तथा आगरा के सेन्ट जॉन्स कॉलेज एवं आगरा कॉलेज में हुई थी। उन्होंने सन् 1935 में आगरा विश्वविद्यालय से एल. एल. बी. परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की और सन् 1936 में उसी विश्वविद्यालय से इतिहास विषय में एम. ए. परीक्षा उत्तीर्ण की जिसमें मेरठ कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने फ्रैंच भाषा का अध्ययन किया और सन् 1952 में अंग्रेजी साहित्य में भी एम.ए. किया ।
अपने स्कूल के दिनों से ही उन्हें हिन्दी साहित्य से गहरा लगाव रहा। वे नागरी प्राचारिणी सभा, आगरा के सक्रिय सदस्य बने और सन्