________________
156
जैन-विभूतियाँ आपने सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र में भी उल्लेखनीय सेवाएँ दी। पंजाब स्थानकवासी कॉन्फ्रेंस के स्यालकोट व लाहौर अधिवेशनों के आप सभापति मनोनीत हुए। बनारस के धर्म महामण्डल ने आपको सम्मानित कया। ___आपके छोटे भ्राता लाला अनन्तराम जी प्रारम्भ में कश्मीर नरेश के निजी सचिव रहे। तदनन्तर वकालत करने लगे। पुन: वे राजा अमरसिंह के निजी सचिव बने। तदनन्तर उनकी जागीर के चीफ जज बने।
4
.
mAh