________________ 576 बहुरत्ना वसुंधरा : भाग - 3 'बहुरत्ना वसुंधरा' किताब मिल गयी है / बहुत ही सुंदर और अनुमोदनीय प्रकाशन किया है / अनेकों के जीवन में परिवर्तन लाने में निमित्त बन सकें ऐसे प्रकाशन के लिए हार्दिक धन्यवाद / - आ. पद्मसागरसूरि 'बहुरत्ना वसुंधरा' भाग-२ मिला है / प्रयास बहुत अच्छा है / भाग 3-4 भी तैयार होने पर जरूर भिजवाना / - आ. विजयसुशीलसूरि 'बहुरत्ना वसुंधरा' भाग-२ कल मिला है, जिसका सादर स्वीकार करता हूँ / भाग -1 -3 -4 भी अनुकूलता के अनुसार भिजवाना / दृष्टांत बहुत ही अच्छे हैं / आ. नरेन्द्रसागरसूरि 'बहुरत्ना वसुंधरा' भाग - 2 मिला है / सहर्ष स्वीकार करता हूँ। आपका प्रयत्न बहुत ही प्रशस्य है / आप ऐसे कार्यों में अधिक अधिक आगे बढें यही शुभेच्छा / ____ - आ. विजय स्थूलभद्रसूरि 'बहुरत्ना वसुंधरा' भाग-२ मिला है / प्रेरणादायी दृष्टांतों का सुंदर संग्रह किया है / बहुत बहुत धन्यवाद सह हार्दिक अनुमोदना / भाग 13-4 भी भेजने के लिए अवसर देखें / - आ. विजय कलापूर्णसूरि