________________ 487 . Ioc . बहुरत्ना वसुंधरा : भाग - 3 (2) लगातार 19 वर्ष वर्षांतप (3) लगातार 3 वर्ष पोली अठ्ठम / (4) लगातार 3 वर्ष छठ से वर्षांतप (5) लगातार 1000 आयंबिल (6) लगातार 19 वर्ष पानी का त्याग !! (केवल छाछ की आछ लेते) (7) उन्होंने सं. 2049 का.सु. 5 से आजीवन मौन व्रत स्वीकार किया है। उनके नाम के पूर्वार्ध का अर्थ "हर्ष" होता है / उत्तरार्ध एक रंग विशेष का नाम है / इन महात्मा का इसी वर्ष (सं. 2055 में ) कालधर्म हुआ है। 50 वर्ष के दीक्षा पर्यायवाले एक महात्मा (उ. व. 70) पिछले 25 वर्ष से मौन के साथ आत्मसाधना कर रहे हैं / वे शुरुआत में 5 वर्ष तक पूरा दिन खड़े खड़े काउस्सग्ग में ही रहते थे / केवल दो बार 2-2 रोटी एवं डेढ कप दूघ ही उभड़क आसन में बैठकर वापरते थे / वे अभी पालिताना में विराजमान हैं / उनके दर्शन का लाभ पालिताना में 3 बार सामूहिक 99 यात्रा के दौरान कई बार मिला था / इनके नाम के पूर्वार्ध का अर्थ "राजा" होता है। उत्तरार्ध का अर्थ "मैल रहित" होता है / इनके गुरुदेव श्री भी एक ध्याननिष्ठ आचार्य भगवंत थे / 225 गरु आजा पालन का वजाड आदर्श यह थी गुरु-शिष्य की बेजोड़ जोड़ी / जिन्हें देखकर कई लोगों