________________
-जिसके दिल में श्री नवकार, उसे करेगा क्या संसार? | ऐसा दिखावा करके उनसे खूब प्यार से बात की। करीब एक घंटे बाद मेरे ससुरजी ने खुद ही डॉ. को बताया कि वो खूब निराश हो गये थे। अपने आपसे उन्होंने उस दिन सोच लिया था कि मैं अपनी जिन्दगी का अन्त ला दूंगा। इसलिए उन्होंने वैसी दवा की शीशी खरीदी और घाटकोपर स्टेशन के 1 नं. के प्लेटफार्म पर किसी खाली बेंच पर बैठ रहे थे। बड़ी ताज्जुब की बात तो यह रही कि पूरा घाटकोपर स्टेशन छान मारा मगर वो कहीं दिखाई नहीं दिये। डॉ. ने दवा देकर उनको सुला दिया।
इस तरह मेरे ससरजी नवकार मंत्र के प्रभाव से सही सलामत घर लौट आये। 19 मार्च को मैंने लड़के को जन्म दिया, बस फिर क्या, वो
खूब खुश थे। हर रोज अस्पताल आते और मुन्ने को देखकर कहते, 'इस | नवकार मंत्र की उपासना से में आत्महत्या करने से बच गया। घर में किसी भी नवजात शिशु का जन्म होते ही उसके कान में नवकार मंत्र सुनाने की इच्छा हम सब रखते हैं। दिन में और रात में नवकार सुनाते हैं।
यह घटना मेरे जीवन की गंभीर घटना थी। वह समय हम सबने कैसे गुजारा ये सिर्फ ईश्वर जान सकता है। आपको जानकर खुशी होगी कि उसके बाद मेरे ससुरजी का पूरा जीवन बदल गया। वो प्रभु भक्ति में लीन रहने लगे। सारी चिंताएं छोड़ दी और करीब 3 साल के बाद कोर्ट से जवाब आया। कंपनी को आपको ग्रेज्युटी के पूरे 10,000/ रुपये के साथ 6 साल के ब्याज के पूरे 27,000/ रुपये देने होंगे। उनकी जीत हुई थी। भले संघर्ष सही, मगर यह महामंत्र नवकार के प्रभाव का अनुभव कितना महान है! . लेखक - श्रीमती आशा मणिकान्त शाह
11-ए भारमल एपार्टमेन्ट, एम.जी. रोड़ घाटकोपर (पूर्व) मुम्बई नियमित साधना अवश्य फलदायी
मुझे सन् 1987 में हार्ट अटेक हुआ। नवकार मंत्र की नियमित साधना से ब्लड प्रेसर, अटेक में मुझे खूब ही राहत, फायदा हुआ। मन शान्त होकर प्रफुल्लित रहता है। श्रद्धापूर्वक उपयोग ही बल प्रदान करता
381